कोरोना के डर को धंधा बना चुके कालाबाजारियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई

गोरखपुर में कोरोना के डर को धंधा बना चुके कालाबाजारियों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। सिटी मजिस्‍ट्रेट अभिनव रंजन की अगुवाई में गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के सबसे बड़े दवा बाजार (भालोटिया मार्केट) में छापा मारा गया। टीम में एसडीएम, एसीएम प्रथम, ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और कई अन्‍य अधिकारी शामिल थे। 


टीम के पहुंचते ही भालोटिया दवा बाजार में हड़कम्‍प मच गया। मनमाने दाम पर मास्‍क और सेनिटाइजर बेच रहे कई दुकानदार, दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। सिटी मजिस्‍ट्रेट ने ऐसी दुकानों पर टीम के कुछ सदस्‍यों को तैनात करते हुए निर्देश दिया कि दुकानों का स्‍टॉक रजिस्‍टर और सेल चेक की जाए। उन्‍होंने कहा कि गड़बड़ी पाये जाने पर सख्‍त कार्यवाही की जाएगी। 


इसके बाद टीम ने कई दुकानों का स्‍टॉक रजिस्‍टर और सेल रजिस्‍टर चेक किया। दुकान में उपलब्‍ध मास्‍क और सेनिटाइजर आदि का विवरण मांगा। कई दुकानदार मौके पर यह दिखा न सके। कई यह भी नहीं बता सके कि उन्‍होंने इस महीने कितने मास्‍क और सेनिटाइजर मंगाए हैं। सिटी मजिस्‍ट्रेट ने उनके खिलाफ सघन जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। बाद में 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कोरोना के डर को धंधा नहीं बनाने दिया जाएगा। एक-एक दुकान की जांच होगी। कहीं भी ओवररेटिंग या कालाबाजारी पाए जाने पर दुकान सीज करने के साथ ही वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। 


गौरतलब है कि भालोटिया दवा बाजार में गुरुवार को 10 से 20 गुना ज्‍यादा कीमत पर मास्‍क और सेनिटाइजर बेचे जा रहे थे। 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' ने इसकी पड़ताल की थी। वीडियो में साफ तौर पर दुकानदार को एन-95 नाम से बिना एमआरपी प्रिंट वाला मास्‍क 550 से 650 रुपए तक में बेचते रिकार्ड किया था। ये खबर आपके अपने अखबार 'हिन्‍दुस्‍तान' के 06 मार्च 2020 के अंक में पेज नंबर पांच पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' पर खबर और वीडियो चला। इसके बाद गोरखपुर प्रशासन ने भालोटिया दवा बाजार में छापामारी की कार्रवाई की। 


दवा बाजार में सबसे ज्यादा किल्लत एन-95 मास्क की है। दवा बाजार में इक्का-दुक्का दुकानों (सर्जिकल सामान बेचने वाली)पर उपलब्ध यह मास्क गुरुवार को 550 से 650 रुपए तक में बिका। सफेद रंग के इस मास्क पर कोई कीमत अंकित नहीं थी। बताते हैं कि सामान्य दिनों में यह मास्क 35 से 50 रुपए तक में मिल जाता था। इसी तरह 12 रुपए में मिलने वाला मास्क 25 से 30 रुपए बिका। 


सेनिटाइजर को लेकर भी फुटकर से थोक बाजार तक जबरदस्त लूट मची हुई है। गुरुवार को भालोटिया मार्केट की कुछ दुकानों पर डेढ़ सौ रुपए का सेनिटाइजर 350 रुपए में मिला। 35-40 रुपए के ग्लब्स की कीमत भी अचानक से बढ़ाकर दो सौ रुपए तक कर दी गई है।


रेट पर बात करते ही सामान देने से मना कर दे रहे दुकानदार 
लोगों की दहशत और मांग को देखते हुए मुंहमांगी कीमत मांग रहे दुकानदार रेट की बात करते ही सामान देने से मना कर दे रहे हैं। मजबूरन ग्राहक या तो उनके द्वारा मांगी कीमत पर सामान खरीद रहे हैं या फिर निराश होकर लौट जा रहे हैं।