भगवान रामचंद्र के परम भक्त श्री हनुमान जी की जयंती पूरे देश में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। हनुमान जी को पूरे भारत में कई नामों से जाना जाता है। कोई इन्हें बजरंगबली कहता है तो कोई इन्हें पवन पुत्र। वहीं अंजनी पुत्र के नाम से भी हनुमान जी को पुकारा जाता है। हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा को श्री हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है। इस बार हनुमान जयंती 8 अप्रैल को यानी आज है। हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी के मंदिर को फूल-मालों से सजाकर विशेष पुजा-अर्चना की जाती है। वहीं कई लोग बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए उपवास भी रखते हैं। इस जयंती के अवसर पर लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए आकर्षक वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप भी शुभकामनाएं दे सकते हैं।
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
जन्म दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।