कोरोना वायरस से आगरा में पहली मौत, महिला ने तोड़ा दम

खास बातें



उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगों के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आगरा में कोरोना से पहली मौत होने की खबर है। वहीं, आगरा में ही आज मां-बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। पढ़ें पल-पल की अपडेट



लाइव अपडेट




दो युवकों के सैंपल जांच के लिए भेजे


यूपी के ललितपुर के नदीपुरा निवासी दो युवक निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद 8 अप्रैल को अपने घर लौटे। इस बात की जानकारी जब प्रशासन को हुई तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके साथ ही दोनों युवकों के सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए हैं अब रिपोर्ट आने का इंतजार है।


 

आगरा में कोरोना से पहली मौत


ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस से पहली मौत हो गई है। कमला नगर निवासी 76 वर्षीय महिला ने एसएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। महिला का पोता नीदरलैंड से लौटा था और उसका सैंपल निगेटिव आया था जबकि दादी का सैंपल पॉजिटिव पाया गया था। उनका उपचार पहले निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन कल उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। आज ही आगरा में दो और पॉजिटिव केस मिले हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 67 हो गई है।


 

सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग आवास से दमकल की 56 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दमकल की गाड़ियां सूबे में सैनिटाइजेशन का काम करेंगी।


 

आगरा में संक्रमितों की संख्या हुई 65


आगरा के सैंया निवासी संक्रमित व्यक्ति के बाद अब उनकी 12 वर्षीय बेटी और 32 वर्षीय पत्नी में संक्रमण मिला है। डीएम ने पुष्टि करते हुए कहा यह दोनों 50वें पॉजिटिव केस के संपर्क में आए थे। 50वां पॉजिटिव केस साईं की तकिया स्थित अस्पताल का लैब टेक्नीशियन था। आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। इनमें 38 जमाती हैं।
 


आगरा में मां-बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि


मंगलवार को 296 सैंपल की जांच की गई। इनमें से मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों आगरा के एसएलएमसी में भर्ती हैं।

 

कोरोना वायरस से आगरा में पहली मौत, महिला ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमात के लोगों के चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से मंगलवार को प्रदेश में 28 नए मरीज मिले। इनमें सर्वाधिक 10 आगरा में मिले। वहीं, लखनऊ में भी एक पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है। इनमें से 178 तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।

मंगलवार को मिले 28 नए केस
आगरा 10, फिरोजाबाद 5, बुलंदशहर 3, बस्ती, मेरठ व वाराणसी 2-2, लखनऊ, आजमगढ़, बागपत, सहारनपुर 1-1।

अब तक 348
आगरा 67, गौतमबुद्ध नगर 58, मेरठ 35, लखनऊ 24, गाजियाबाद 23, शामली 17, सहारनपुर 14, वाराणसी व फिरोजाबाद 9-9, बुलंदशहर, बस्ती, कानपुर नगर व सीतापुर 8-8, बरेली व महराजगंज 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़, हाथरस व लखीमपुर खीरी 4-4, जौनपुर, बागपत, हापुड़, प्रतापगढ़ 3-3, पीलीभीत, बांदा, मिर्जापुर, रायबरेली, मथुरा 2-2, शाहजहांपुर, हरदोई, औरैया, बाराबंकी, कौशांबी, बिजनौर, प्रयागराज, बदायूं, मुरादाबाद 1-1।